डॉक्टर की टिप्पणी के बाद विवाद, हंगामा
Lakhimpur-khiri News - एक व्यक्ति ने अपनी बीमार मां की दवा लेने के दौरान डॉक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाया। उसने डॉक्टर से जांच रिपोर्ट के बारे में पूछा, जिस पर डॉक्टर ने उसे अनपढ़ गंवार कहा, जिससे हंगामा मच गया। सीएचसी...

निघासन। अपनी बीमार मां की दवा लेने पहुंचे एक व्यक्ति ने डॉक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उसका कहना था कि मां की जांच रिपोर्ट की बाबत पूछने पर डॉक्टर ने उसको चिल्लाकर अनपढ़ गंवार कहा। इसकी खबर पाकर वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए। सीएचसी प्रभारी के समझाने-बुझाने पर किसी तरह लोग शांत हुए। सोमवार दोपहर बाद इलाके के जगनपुरवा गांव का गुरप्रीत सिंह अपनी बीमार मां जसविंदर कौर को दिखाकर दवा लाने निघासन सीएचसी पहुंचा। पर्चा बनवाकर उसने वहां मौजूद डॉक्टर को मां को दिखाया। उन्होंने कुछ जांच लिखीं। गुरप्रीत सिंह जांच कराने के बाद रिपोर्ट लेकर फिर डॉक्टर के पास पहुंचा। उसके मुताबिक उसने उत्सुकतावश डॉक्टर से केवल यह पूछ लिया कि जांच में क्या आया है। इस पर भड़के डॉक्टर ने उसको रिपोर्ट समझने में अक्षम अनपढ़ गंवार कह दिया। इसके बाद हंगामा होने लगा। सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बामुश्किल डॉक्टर और फिर लोगों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि गलतफहमी की वजह से बातचीत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।