Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPassenger Train Issues in Lakhimpur Overcrowding and Delays Due to Fewer Coaches

यात्री बढ़ रहे, बोगियां हो रही कम

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में ट्रेनों की बोगियां कम होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनें धीमी चल रही हैं और भीड़ के कारण यात्रियों को ठीक से बैठने का भी स्थान नहीं मिल रहा है। इसके अलावा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 3 Dec 2024 10:28 PM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। ब्राडगेज की चल रही रेल सुविधा में ट्रेन की बोगिया कम हो रही है। यात्री बढ़ने से सफर में हालात खराब हो रहे है। मैलानी लखनऊ रेलप्रखंड पर संचालित ट्रेनों के ड्राइवर और गार्ड भी बेहाल हो रहे है। ट्रेन में बोगियां कम होने पर स्टेशनों पर भीड़ देखकर धीमें संचालित कर रहे ट्रेनें साथ ही चलने के बाद भी ट्रेने रोकी जा रही है। लखनऊ मैलानी रेलप्रखंड पर मौजूदा समय मैलानी से लखनऊ के बीच तीन पैसेंजर, एक एक्सप्रेस और मैलानी सीतापुर के बीच पैसेंजर चल रही है। इनकी टाइमिंग को लेकर लोग बेहाल है। वहीं मौजूदा समय में पैसेंजर ट्रेनों में बोगिया कम होने और भीड़ अधिक होने से यात्री बेहाल है। सोमवार को मैलानी से लखनऊ जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 05493 में आठ बोगिया लग कर संचालित हुई। गोला स्टेशन पर ही ट्रेन में घुसने को लेकर स्थिति गंभीर हो गयी। आलम यह रहा लोग गैलरी और गेट पर खड़े होकर आने को विवश हुए। भीड़ होने के चलते ट्रेन में तमाम यात्री बैठ भी नहीं सके। इसके चलते ट्रेन को चलाने के बाद रोकना पड़ा। यह सिलसिला देवकली तक चला। देवकली में भी भीड़ देखकर गार्ड ने ड्राइवर से गाड़ी धीरे चलाने को लेकर वाकी टाकी पर बात की। लखीमपुर स्टेशन पर भीड़ को जीआरपी और आरपीएफ ने धक्का दे देकर बोगी के अंदर बैठाया।

मालगाड़ी निकलने से लेट हो रही ट्रेनें

लखनऊ मैलानी प्रखंड पर अधिक मालगाडियां संचालित होने से ट्रेनें लेट हो जा रही है। सोमवार को पैसेंजर ट्रेन पहले गोला स्टेशन फिर लखीमपुर स्टेशन पर आधा घंटे खड़ी रही।

कम समय का ठहराव भी मुसीबत

मैलानी लखनऊ रेलप्रखंड पर संचालित ट्रेनों का ठहराव भी दो मिनट का होने से दिक्कते बढ़ी है। इसको लेकर सीसीएम से भी मांग की गयी है। इसमें पांच मिनट का ठहराव और ट्रेनें बढ़ाने को लेकर कहा गया है।

स्टेशन पर नही है सहायता केंद्र

लखीमपुर स्टेशन पर लोगों की सहायता करने को जीआरपी और आरपीएफ के सहायता केंद्र नहीं बने है। इसके साथ स्टेशन पर पूछताछ केंद्र न होना भी बड़ी समस्या है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें