Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPassenger Train Chaos as Kumbh Mela Crowd Surges in Prayagraj

सात बोगी की ट्रेन से सफर कर रहे कुंभ यात्री, भीड़ से बेहाल

Lakhimpur-khiri News - प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ने से यात्रियों को ट्रेन में बैठने और खड़े होने में भी कठिनाई हो रही है। रेलवे ने लखनऊ मैलानी रेलप्रखंड पर चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की बोगियाँ काटकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 Feb 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
सात बोगी की ट्रेन से सफर कर रहे कुंभ यात्री, भीड़ से बेहाल

प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ रेलवे लखनऊ मैलानी रेलप्रखंड पर संचालित चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में बोगी काट कर चला रहा हैं। इससे यात्रियों को बैठना तो छोड़िए खड़े होने को भी जगह नहीं मिल पा रही है। शनिवार और शुक्रवार को मैलानी से लखनऊ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 55083 में सात बोगी लगाकर संचालित किया गया। यह ट्रेन गोला स्टेशन पर ही आधा घंटा खड़ी रही। इसके चलते तमाम यात्री ट्रेन में लगे लगेज बोगी में बैठने को विवश हुए। भीड़ ज्यादा देखकर ट्रेन के गार्ड ने लगेज बोगी से सभी यात्रियों को उतरवा कर दूसरे डिब्बो में बैठाया। इसके चलते ट्रेन के सात डिब्बों में यात्रियों खड़े होकर सफर करने को भी लेकर मशक्कत करनी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें