Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीPariya Tula Village Corona 39 s eye on people laughing silence in the village

पड़रिया तुला गांव : हंसते-खेलते लोगों पर लगी कोरोना की नजर, गांव में पसरा सन्नाटा

बिजुआ इलाके में हाईवे के किनारे का गांव पड़रिया काफी चर्चित रहा है। हंसते-खेलते गांव को कोरोना ने डरा दिया है। हर तीसरे घर में खांसी-बुखार के मरीज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 10 May 2021 11:30 PM
share Share

बिजुआ-खीरी।

बिजुआ इलाके में हाईवे के किनारे का गांव पड़रिया काफी चर्चित रहा है। हंसते-खेलते गांव को कोरोना ने डरा दिया है। हर तीसरे घर में खांसी-बुखार के मरीज हैं पर कोरोना की जांच नहीं हो पा रही। एक सप्ताह में यहां छह लोगों की जान चली गई है। कुछ लोग कह रहे, मृतकों को कोरोना था। कुछ बता रहे कि सांस लेने में दिक्कत थी। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक इस गांव में न जांच कराई है और न ही सेनिटाइजेशन किया गया है।

बिजुआ इलाके के गांव पड़रिया में एक सप्ताह में हुई छह मौतों से दहशत का माहौल बन गया है। गांव के लोग कहते हैं कि घरों से निकलना तो मना है ही, वे लोग अब कृषि कार्य तक नहीं कर पा रहे हैं। सभी लोग घरों में कैद हैं। ऐसा कब तक चलेगा।

पिछले एक हफ्ते में कोरोना ने पूरी व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीण इलाकों में कोरोना की वजह से लोगों की लाइफ स्टाइल बदल गयी है। गांव के लोग घर से निकलने में डर रहे हैं। खेतों में लोग नहीं जा रहे। गेहूं कटने के बाद लोग उसे बेचने के लिए मंडी तक जाने से भी परहेज कर रहे हैं। गांव वालों की शिकायत है कि इतनी भयावह स्थिति के बावजूद उनके यहां कोरोना की जांच नहीं हो रही है।

मैं खुद मतगणना के बाद से बीमार हूं। जल्द गांव में सेनिटाइजेशन कराया जाएगा।

पप्पू राज ग्राम प्रधान

पड़रिया में मौत की सूचनाएं लगातार आ रही हैं। मेडिकल टीम कल पड़रिया पीएचसी पर कैम्प लगाकर चेकअप करेगी। ज्यादा से ज्यादा लोग जांच कराएं ताकि समय पर इलाज मिल सके।

अमित सिंह, अधीक्षक बिजुआ स्वास्थ्य केंद्र

फोटो--15

आशुतोष मिश्रा बताते हैं कि लगातार हो रही मौतों से गांव के लोग दहशत में हैं। रत्नापुर में दो भाइयों की मौत ने सबको अंदर से झकझोर दिया है। गांवों में लोग अब डर गए है। न जाने कितनों ने अपनो को खोया है।

फोटो--16

राहुल रस्तोगी बताते हैं कि एक माह में बिजुआ इलाके में करीब 15 लोगों की आकस्मिक मौत हो चुकी है। अभी उनका कोई रिकार्ड सरकारी दस्तावेजों में नहीं है। न जाने ये कोरोना औऱ कितनो को हमसे छीनेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें