पंचायत चुनाव की मतगणना आज, तैयारियां पूरी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। रविवार को सुबह आठ बजे से जिले के सभी ब्लाकों में बने स्ट्रांग रूम के पास मतगणना कराई...
लखीमपुर-खीरी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। रविवार को सुबह आठ बजे से जिले के सभी ब्लाकों में बने स्ट्रांग रूम के पास मतगणना कराई जाएगी। प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली हैं। कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। मतगणना स्थल के अंदर एजेंट व प्रत्याशियों को ही प्रवेश मिलेगा। विजय जुलूस निकालने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। मतगणना स्थल के 500 मीटर की परिधि में किसी को भी फटकने नहीं दिया जाएगा। उधर प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई हैं। अपनी जीत को लेकर किसी ने मंदिरों में जाकर मत्था टेका तो किसी ने घरों पर पूजा-अर्चना की।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नेश चंद ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर सभी ब्लॉकों में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। मतगणना स्थलों पर मेज लगाकर जाली लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए पूरे जिले में 960 टेबल लगाई गई है। इसमें सबसे ज्यादा टेबल लखीमपुर ब्लाक में 88 पसगवा ब्लॉक में 80, नकहा में 70, फूलबेहड़ में 58, ईसानगर में 66, धौराहरा में 40, निघासन में 72, रमियाबेहड़ में 64, बांकेगंज में 50, मितौली में 70, टेबल लगाई गई हैं। हर टेबल पर पर्यवेक्षक सहित पांच कर्मचारियों की टीम रहेगी। स्ट्रांग रूम से मतपेटी आते ही एजेंटों को दिखाकर टेबल पर खोली जाएगी। इसके बाद गड्डियां बनाकर गिनती शुरू होगी। उधर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम शैलेंद्र सिंह ने सभी एसडीएम, बीडीओ और आरओ को निर्देश दिया है कि कोविड की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाए। मतगणना पंडाल में सिर्फ एजेंट व प्रत्याशी को ही जाने की अनुमति दी जाएगी। जिस ग्राम पंचायत की मतगणना पूरी हो जाएगी उसके एजेंट और प्रत्याशी को वहां से हटा दिया जाएगा। किसी भी विजेता को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। जुलूस निकाला तो एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। मतगणना स्थल के 500 मीटर परिधि में अनावश्यक भीड़ लगाने पर कार्रवाई की जाएगी। मतगणना के लिए कर्मचारियों सुबह छह बजे ही पहुंचना होगा। सभी मतगणना स्थलों पर गेट पर ही मेडिकल टीम तैनात रहेगी। प्रत्याशी व एजेंटों की थर्मल स्कैनिंग कराई जाएगी। इसके बाद ही उनको अंदर जाने दिया जाएगा। कोई भी बिना मास्क के मतगणना स्थल पर नहीं जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।