Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPaliya Municipality Faces Crisis Due to Lack of Executive Officer

चार माह से नगर पालिका को नहीं मिल पा रहा ईओ

Lakhimpur-khiri News - पलिया नगर पालिका में पिछले पांच माह से कोई अधिशासी अधिकारी नहीं है, जिसके कारण वित्तीय कार्य बाधित हो रहे हैं और मृतकों के परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। एसडीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 18 Jan 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on

पलियाकलां। पलिया नगर पालिका में तैनात अधिशासी अधिकारी डा. नितिन गंगवार का करीब पांच माह पहले स्थानान्तरण हो गया था। ईओ के स्थानांतरण के बाद एसडीएम कार्तिकेय सिंह को पालिका का चार्ज सौंपा गया था। नगर पालिका चुनाव के बाद एसडीएम कार्तिकेय सिंह छुट्टी पर चले गए। बताया जाता है कि उनका स्थानांतरण भी हो गया है। ऐसे स्थिति में नगर पालिका पलिया ईओ के अभाव में चल रही है। ऐसी स्थिति में नगर पालिका के वित्तीय कार्य तो बाधित ही हैं और साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए मृतकों के परिजनों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि नवागत एसडीएम को भी अभी तक पालिका के चार्ज से संबंधित कोई अथॉरिटी नहीं दी गई है।

पलिया नगर पालिका की इन दिनों स्थित काफी दयनीय चल रही है जिसका कारण नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी की तैनाती न होना है। पिछले करीब चार माह से नगर पालिका में कोई ईओ तैनात नहीं किया जा सका जिसका खामियाजा आमजन और संविदा कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है। खास बात तो यह है कि नगर पालिका में योगी सरकार का चुना हुआ चेयरमैन हैं। नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी की तैनाती न होने के चलते वित्तीय कार्य तो बाधित पड़े हुए ही हैं। इसके साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए मृतकों के परिजनों को परेशान होना पड़ रहा है। यहां तैनात ईओ डा. नितिन कुमार गंगवार का अगस्त में स्थानान्तरण हुआ था। इसके बाद एसडीएम कार्तिकेय सिंह को नगर पालिका का प्रभार सौंपा गया था। नगर पालिका के उप चुनाव के बाद एसडीएम कार्तिकेय सिंह छुट्टी पर चले गए और उनके स्थान पर एसडीएम के रूप में रत्नाकर मिश्रा ने तहसील का चार्ज संभाला‌। लेकिन नगर पालिका का चार्ज अभी तक न उन्हें दिया गया है और न ही कोई ईओ की तैनाती की गई है। जानकारी देते हुए चेयरमैन लक्ष्मी देवी गुप्ता ने बताया कि ईओ की तैनाती को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही तैनाती की संभावना है‌।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें