Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPaliya Bar Association 2025 Elections Announced Key Dates and Officials

31 जनवरी को होगा पलिया बार एसोसिएशन का मतदान

Lakhimpur-khiri News - पलिया बार एसोसिएशन का वर्ष 2025 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया है। नामांकन पत्र 20-21 जनवरी को खरीदे और जमा किए जाएंगे। 22-23 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। मतदान 31 जनवरी को होगा। वरिष्ठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 18 Jan 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on

पलियाकलां। पलिया बार एसोसिएशन का वर्ष 2025 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार बीस और 21 जनवरी को साढ़े ग्यारह से तीन बजे तक नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने का समय निर्धारित किया गया है। 22 और 23 जनवरी को साढ़े ग्यारह से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी और वैध नामांकन पत्रों का प्रकाशन किया जाएगा। 31 जनवरी को सुबह ग्यारह बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक मतदान कराया जाएगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। बार एसोसिएशन के होने वाले निर्वाचन को लेकर कार्यकारिणी द्वारा संपन्न हुई बैठक के बाद महामंत्री अरुण अवस्थी द्वारा जारी किए गए प्रेसनोट के अनुसार चुनाव कार्यक्रम के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता अशर्फीलाल शर्मा को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही सहायक चुनाव अधिकारी की भूमिका में रविंद्र शर्मा, सुनील शुक्ला, भागीरथ शाक्य, रामचंद्र गौतम, इंतजार हुसैन और भारत भूषण उर्फ विकास गुप्ता को चुनाव संपन्न कराने के लिए चयनित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें