डीएम एसपी पहुंचे पलिया, सीएचसी में टीकाकरण का जाना हाल

पलिया शहर में लॉक डाउन की स्थिति को परखने के लिए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय ढुल गुरुवार को पलिया पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने बाजारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 14 May 2021 03:04 AM
share Share

पलियाकलां-खीरी।

पलिया शहर में लॉक डाउन की स्थिति को परखने के लिए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय ढुल गुरुवार को पलिया पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने बाजारों में पैदल गश्त की। गश्त के बाद अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया पहुंचे और टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने सीएचसी अधीक्षक से टीकाकरण कार्य की रफ्तार बढ़ाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने लैब का भी निरीक्षण किया।

कोरोना संक्रमण की चयन को तोड़ने के लिए शासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का पालन पलिया शहर में हो रहा है या नहीं। इसको लेकर गुरुवार को डीएम शैलेंद्र सिंह व एसपी विजय ढुल शहर में पहुंचे जहां अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ शहर की बाजारों में गश्त किया। अधिकारियों की आने की सूचना से पूर्व ही पुलिस ने शक्ति करते हुए बाजारों में हो रही भीड़ को खदेड़ दिया था। बाजारों में गश्त के बाद अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। डीएम शैलेंद्र सिंह ने टीकाकरण और संक्रमण जांच के कार्य की रफ्तार बढ़ाए जाने के निर्देश सीएचसी अधीक्षक को दिए। इस दौरान डीएम ने दवाओं के स्टॉक का भी निरीक्षण किया। सीएचसी निरीक्षण के बाद अधिकारी कोतवाली पहुंचे और सीओ राजेश कुमार से ईद उल फितर नमाज को लेकर तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल की। समाजसेवी रवि गुप्ता ने अधिकारियों से मुलाकात की। व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने ऑक्सीजन की परमिशन देने के लिए डीएम शैलेंद्र सिंह का आभार जताया। इस दौरान एसडीएम डा. अमरेश कुमार, सीओ राजेश कुमार, कोतवाल सुनील कुमार, अधीक्षक डा. हरेंद्र नाथ वरुण, काउंसलर अंकित दीक्षित आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें