हादसों को दावत दे रहे ओवरहाइट बगास भरे ट्रक

चीनी मिलों का पेराई सत्र शुरू होते ही ओवरलोड और ओवरहाइट ट्रकों की संख्या बढ़ गई है। बगास ढो रहे ट्रक राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं, खासकर कस्ता चौराहे पर। इससे छात्रों और अन्य वाहनों को काफी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 23 Nov 2024 10:59 PM
share Share

चीनी मिलों का पेराई सत्र चालू होते ही ओवरलोड,ओवरहाइट ट्रकों की मार्गों पर बाढ़ सी आ गई है। गन्ना भरे ट्रकों से ज्यादा बगास ढो रहे ट्रक राहगीरों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। बाडी से दोनों तरफ पांच-छह फिट लटकाए व काफी ऊंचाई तक बगास भरे पचासों ट्रक कस्ता चौराहे से होकर निकल रहे हैं। कुम्भी चीनी मिल से मैगलगंज की तरफ जाने वाले यह ट्रक चौराहे पर एक बार में मुड़ नहीं पाते। पटरी दुकानों के अतिक्रमण से घिरे व्यस्ततम चौराहे पर ओवरहाइट ट्रकों से अन्य वाहनों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। सुबह स्कूल कालेज जाने वाले छात्र छात्राएं भी ऐसे ट्रकों को देखते ही सहम जाते हैं। सड़क किनारे खड़े पेड़ों की टहनियों से अपने को बचाते हुए ऐसे ट्रक बीच सड़क पर ही चलते हैं। परिवहन विभाग की अनदेखी से सड़क पर गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों को ऐसे ट्रकों को पास करने के लिए किलोमीटरों पीछे चलना पड़ता है। लेकिन फिर भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें