शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय व पारस्परिक तबादला के आवेदन 11 तक
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय और पारस्परिक तबादले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहा है। शिक्षक 11 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं और इसके बाद हार्ड कॉपी जमा करनी...

लखीमपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में तैनात शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय व पारस्परिक तबादला के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहा है। 11 अप्रैल तक शिक्षक अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदनों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आवेदन के बाद हार्ड कॉपी बीईओ व बीएसए कार्यालय में जमा करनी होगी। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि अन्तर्जनपदीय तबादला और पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। शिक्षक ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसकी हार्ड कॉपी बीआरसी पर और बीएसए कार्यालय में जमा करनी होगी। 11 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। इसके बाद दावेदारी की जांच की जाएगी। तबादला की प्रक्रिया शेड्यूल के अनुसार की जाएगी। वहीं अन्त:जनपदीय तबादला को लेकर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है जबकि शिक्षक अन्त:जनपदीय तबादला का शेड्यूल जारी होने का इंजार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।