पिछली सरकारों में दंगे-कर्फ्यू, अब कानून तोड़ने की हिम्मत नहीं: राजभर
Lakhimpur-khiri News - पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सुभासपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की रैली में कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था मजबूत है। उन्होंने पिछली सरकारों पर अपराधियों के पलने का आरोप लगाया और मुस्लिम समुदाय...
निघासन। पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा की सरकार में अपराधी खुलेआम घूमते थे। पिछली सरकारों में दंगे होते थे और कर्फ्यू लगते थे। पर योगी सरकार में किसी की हिम्मत नहीं जो कानून तोड़ सके। किसी ने कोशिश की तो उससे सख्ती से कानून निपटता है। राजभर रविवार को जिला पंचायत इंटर कालेज मैदान में सुभासपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की स्वाभिमान व सम्मान रैली में बोल रहे थे। सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ ही राजभर ने मुस्लिम समाज से भी अपील की कि दल और व्यक्ति को पहचान कर मदद करें। जिला पंचायत इंटर कालेज की छात्राओं के स्वागत गीत और राष्ट्रगान के बाद प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को माला पहनाकर स्वागत किया। अपने संबोधन में पंचायती राज मंत्री ने कहा कि अपने दफ्तर में वह डॉक्टर के रूप में बैठते हैं। फरियादियों को रोगी मानते हुए जरूरत के मुताबिक टेबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन या बोतल चढ़ाकर इलाज करते हैं। उन्होंने कहा कि योगी और मोदी सरकारें मुसलमानों के साथ कोई भेदभाव नहीं करते। उनकी बेहतरी के काम करते हैं। अल्पसंख्यक बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार साल में 800 करोड़ रुपए वेतन में देती है। जल्द ही अन्य बोर्डों की तरह मदरसा बोर्ड भी होगा जिसके लिए जमीन तलाशी जा रही है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके समय में रेलवे स्टेशनों पर चूहे दौड़ते थे, अब वहां पर ट्रेनें दौड़ रही हैं। सपा व बसपा पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि पिछली सरकारों में अपराधी खुलेआम घूमते थे, लेकिन योगी और मोदी की सरकारों में वे या तो जेल में हैं या इस दुनिया में ही नहीं हैं। राजभर ने कहा कि सदन में बोलने की हिम्मत सिर्फ उनकी ही है। वह जनता के मुद्दों पर मुख्यमंत्री से लेकर दिल्ली तक में चर्चा करते हैं। निघासन ब्लाक के रोजगार सेवकों ने 2218 रुपए ईपीएफ के यूएएन खाते में जमा कराने, मृतक आश्रित को उसी पद पर समायोजित कराने, रोजगार सेवकों से मूल ग्राम पंचायतों के साथ-साथ अन्य खाली ग्राम पंचायतों में भी काम लेने और उनको राज्य कर्मचारी का दर्जा देने आदि दस मांगों का ज्ञापन मंत्री को सौंपा। आशीष कनौजिया, संजय गुप्ता, तिलकराम यादव, अमर प्रकाश शुक्ला, सुरजीत कश्यप, कैलाश कुमार आदि रोजगार सेवक मौजूद थे। यहां से ओमप्रकाश राजभर का काफिला आयोजकों में शामिल ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष मकसूद अली गुड्डू के गांव की तरफ निकल गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।