Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsOfficials Mock Collective Marriage Scheme for Poor Daughters Events Canceled Without Notice

सामूहिक विवाह करने पलिया गए कई जोड़े वापस लौटे

Lakhimpur-khiri News - गरीबों की बेटियों के लिए चल रही सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी की तारीख को बिना सूचना रद्द कर दिया गया। जोड़े और उनके रिश्तेदार कार्यक्रम के लिए पलिया पहुंचे, लेकिन वहां कोई आयोजन नहीं हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 21 Feb 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
सामूहिक विवाह करने पलिया गए कई जोड़े वापस लौटे

गरीबों की बेटियों के लिए चलाई जा रही सामूहिक विवाह योजना का अफसरों ने मखौल बना दिया है। विवाह की निर्धारित की गई तारीख को मनमानेढंग से निरस्त कर दिया गया। जिसकी सूचना तक किसी को नहीं दी गई। तमाम जोड़े अपने परिजनों के साथ पलिया पहुंच गए। तब उन्हें पता चला कि आज का यह कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। जिससे जोड़े और उनके रिश्तेदार परेशान हुए और वापस लौट आए। बताया जा रहा है कि अब यह सामूहिक विवाह 25 फरवरी को कराया जाएगा। गरीबों ने अपनी बेटियों के हाथ पीले करने के लिए सरकारी योजना के तहत आवेदन किया था। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें बताया गया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम 18 से 20 फरवरी तक कर दिया जाएगा। आवेदन करने वाले लोगों ने सारी तैयारियां की, नाते रिश्तेदार एकत्र कर लिए पर विवाह कार्यक्रम नहीं हुआ। बताया गया कि अब यह सामूहिक विवाह 21 फरवरी को पलिया में कराया जाएगा। दूर-दूर से जाने वाले जोड़ों ने कर्ज लेकर वाहनों की व्यवस्था की, नाते रिश्तेदारों को एकत्र किया और 21 फ़रवरी को सुबह पलिया पहुंच गए। वहां सन्नाटा था तब जिस मोबाइल नंबर से उन लोगों को सूचना दी गई थी उसे पर संपर्क साधा। बताया गया कि 21 फरवरी का सामूहिक विवाह कार्यक्रम अब निरस्त कर दिया गया। यह कार्यक्रम 25 फरवरी को बांकेगंज ब्लॉक मुख्यालय पर किसी स्थान पर कराया जाएगा। यह सुनकर वह सभी परेशान हो गए। एक तो वैसे भी उनकी जेब खाली, ऊपर से किसी तरह किराए भाड़े से रिश्तेदारों को लेकर पालिया पहुंचे तो यहां कार्यक्रम निरस्त होना बताया गया।

इस संबंध में जब बीडीओ बांकेगंज शशिकांत अहिरवार से संपर्क साधा तो उन्होंने बताया कि 21 सितंबर का सामूहिक विवाह कार्यक्रम जिले से निरस्त कर दिया गया था जो अब 25 फरवरी को कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें