प्रमुख संरक्षा अधिकारी ने किया लखीमपुर स्टेशन का संरक्षा निरीक्षण
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में पूर्वोत्तर रेलवे ने संरक्षित ट्रेन संचालन का निरीक्षण किया। प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने सीतापुर, लखीमपुर, गोला और मैलानी जंक्शन स्टेशनों का दौरा किया। उन्होंने स्टेशन...

लखीमपुर। पूर्वोत्तर रेलवे ने संरक्षित ट्रेन संचालन को लेकर सीतापुर मैलानी रेलप्रखंड पर निरीक्षण हुआ। निरीक्षण प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी गोरखपुर जोन मुकेश मेहरोत्रा ने किया। इसमें सीतापुर,लखीमपुर,गोला और मैलानी जक्शन स्टेशन का किया। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने निरीक्षण करने पहुंचे। लखीमपुर स्टेशन पहुचने पर प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने ऑडिट टीम के साथ स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइन्ट एवं क्रासिंग, फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। साथ ही विद्युतकर्षण लाइन फिटिंग, बैटरी रूम, न्यूट्रल सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊंचाई व संरक्षा के सभी पहलुओं का निरीक्षण किया। ऑडिट टीम ने लखीमपुर-फरधान स्टेशनों के मध्य मेजर ब्रिज संख्या 203 तथा बॉकेगंज स्टेशन यार्ड का भी निरीक्षण किया। मैलानी जक्शन स्टेशन पहुंचने पर प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी तथा ऑडिट टीम ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइन्ट एवं क्रासिंग, फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर एवं प्वांइट्समैन का संरक्षा संबंधी ज्ञान परखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।