नोडल अधिकारी आए, तब गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम
रविवार को कमिश्नर रंजन कुमार ने बिजुआ के बस्तौली और ईटकुटी गांव का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कमिश्नर व डीएम के साथ ही यहां पहुंची।...
भानपुर खीरी।
रविवार को कमिश्नर रंजन कुमार ने बिजुआ के बस्तौली और ईटकुटी गांव का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कमिश्नर व डीएम के साथ ही यहां पहुंची। इससे पहले टीम गांव में झांकने तक नहीं आई।
बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र की हकीकत जानने के लिए रविवार को नोडल अधिकारी रंजन कुमार डीएम शैलेन्द्र सिंह के साथ बिजुआ ब्लॉक के गांव बस्तौली में पहुंचे। यहां ग्रामीणों से मिलकर कोविड के प्रति जागरूकता को लेकर जमीनी हकीकत परखी। गांव में उचित दूरी, मास्क, हैंड सेनिटाइजर के प्रयोग के प्रति लोगों को जागरूक किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कोविड-19 की दी जा रही वैक्सीन को समय पर लगवाने के लिए प्रेरित किया। उसके बाद इसी ब्लॉक के गांव इटकुटी पहुंचे।
कई मौतों के बाद भी भानपुर गांव नहीं गई टीम
बिजुआ ब्लॉक के गांव भानपुर में बीते दो से तीन सप्ताह के भीतर लगभग एक दर्जन लोगों की बुखार-खांसी, जुकाम से मौतें हो चुकी है। कई लोग बीमार हैं। कई लोग कोरोना पॉजिटिव हैं पर किसी का कोई पुरसाहाल नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में झांकने तक नहीं आई है। भानपुर के लोगों का कहना है कि जब कमिश्नर या डीएम इस गांव में आएंगे तो हो सकता है कि बिजुआ सीएचसी की टीम भी इस गांव में पहुंच सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।