Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsNo Helmet No Fuel Enforcement Lacking at Petrol Pumps in the State

आदेश बेअसर, बिना हेलमेट खूब मिल रहा पेट्रोल

Lakhimpur-khiri News - प्रदेश में दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। परिवहन आयुक्त का आदेश है, लेकिन जिले में इसका पालन नहीं हो रहा है। कई पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के चालक को पेट्रोल दिया जा रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 11 Jan 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on

प्रदेश में दोपहिया वाहन चालकों को अब बिना हेलमेट के पेट्रोल पंपों से पट्रोल नहीं मिलेगा। परिवहन आयुक्त का आदेश है कि अब बिना हेलमेट के किसी को पेट्रोल न दिया जाए। विभाग का यह प्रयास आमजन की सुरक्षा की भावना से जुड़ा हुआ है। लेकिन जिले में प्रदेश सरकार के आदेशों का मखौल उड़ाया जा रहा है। नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान का असर जिले के किसी भी पेट्रोल पंप पर नहीं दिखाई दे रहा है। इस पर लगाम लगाने वाले अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। नो हेलमेट नो फ्यूल के अभियान की जब पड़ताल की गई तो शहर के नौरंगाबाद चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप, लखीमपुर रोडवेज बस के पास स्थित पेट्रोल पंप और लखीमपुर रोड पर श्री पेट्रोल पंप सहित अन्य कई पेट्रोल पंप पर प्रदेश सरकार के आदेशों का पालन होते नहीं देखा गया। लगभग सभी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के ही वाहन चालकों को पेट्रोल दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें