कोरोना से एक दिन में नौ की मौत, 187 और मिले संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है। कोरोना का संक्रमण तो कुछ कम हो रहा है लेकिन मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। सोमवार को जिले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 17 May 2021 11:30 PM
share Share

लखीमपुर-खीरी। संवाददाता

जिले में कोरोना संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है। कोरोना का संक्रमण तो कुछ कम हो रहा है लेकिन मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। सोमवार को जिले में कोरोना से नौ लोगों की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नोडल अफसर से लेकर जिले की पूरी सरकारी मशीनरी लगी है।

डीएम शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार को लैब से कुल 719 रिपोर्ट आई है। इनमें 145 पॉजिटिव व 574 नेगेटिव हैं। वहीं अन्य लैब व एंटीजन से 42 पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। नौ संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार को जो संक्रमित मिले हैं, उनमें लखीमपुर शहर व ब्लॉक क्षेत्र में 58, नकहा में चार, फूलबेहड़ में पांच, ईसानगर में 11, निघासन में 12 व बांकेगंज में पांच, रमियाबेहड़ में दो लोग संक्रमित मिले हैं। मितौली में 13, कुंभी में 10, पलिया में 41, बेहजम में चार, मोहम्मदी में चार, पसगवां में एक और बिजुआ में 11 लोगों में कोरोना मिला है। इसके अलावा धौरहरा में छह लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 1860 हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें