Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsNH 730 Route Diversion Fare Hikes Amid Ongoing Construction

रूट डायवर्जन: 11 दिन बाकी, किराए पर असमंजस

Lakhimpur-khiri News - 20 फरवरी तक एनएच 730 का रूट डायवर्जन जारी रहेगा। फरधान क्रासिंग बंद है, जबकि गोला क्रासिंग पर छोटे वाहन चल रहे हैं। रोडवेज बसों का किराया बढ़कर 54 से 67 रुपये हो गया है। बसें गोला अलीगंज और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 9 Feb 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
रूट डायवर्जन: 11 दिन बाकी, किराए पर असमंजस

20 फरवरी तक लागू एनएच 730 के रूट डायवर्जन में अभी 11 दिन और बाकी हैं। फरधान की क्रासिंग पूरी तरह से बंद है। जबकि गोला क्रासिंग पर अभी भी गन्ना वाहन और छोटे वाहन निकल रहे हैं। हाईवे रोडवेज बसों के लिए पूरी तरह से बंद है। बावजूद इसके रोडवेज बसों के किराए को लेकर संशय बरकरार है। कुछ बसें अलीगंज होकर निकल रही हैं। वहां कभी यात्रियों से 67 रुपए लखीमपुर तक के लिए जा रहे हैं तो कभी 54 रुपए। वहीं इससे परिचालकों को भी यात्रियों को समझाने में दिक्कते आ रही है। एनएच 730 पर फरधान रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण का काम चल रहा है। ऐसे में प्रशासन ने एनएच 730 को फरधान गोला के बीच बंद करा दिया है। इसे 20 फरवरी तक बंद रखा जाएगा। ऐसे में गोला लखीमपुर के बीच संचालित रोडवेज की बसों को गोला अलीगंज देवकली रोड और गोला सिकंद्राबाद होकर लखीमपुर चलाया जा रहा है। इन रूट पर ज्यादातर बसें गोला,लखीमपुर और शहजहांपुर डिपो की चल रही है। इनमें गोला डिपो और लखीमपुर डिपो ने बसों का किराया 54 से बढ़ाकर 67 रुपये कर दिया है। वहीं शाहजहांपुर डिपो की बसों में अभी भी 54 रूपये ही किराया लिया जा रहा है। लखीमपुर और गोल डिपो के एआरएम ने बताया कि गोला से अलीगंज देवकली रोड से बसें गुजरने से 47 किलोमीटर हो रहे है। वहीं गोला से सिकंद्राबाद होकर लखीमपुर जानें में 49 किलोमीटर का सफर हो रहा है। इसके चलते किराया बढ़ाया गया है। शाहजहांपुर डिपो ने अभी इसकी मशीनों में फीडिंग नही की है। जल्द ही शहजहांपुर डिपो की बसे भी 67 रुपये किराया लेगी। इसकी बात शहजहांपुर एआरएम से हो गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें