Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsNew Year Celebration at Nighasan Civil Court with Lawyers and Officials

नए साल पर वकीलों ने किया कार्यक्रम, सुनाए गीत

Lakhimpur-khiri News - निघासन सिविल कोर्ट में बुधवार को वकीलों ने नए साल का कार्यक्रम मनाया। कार्यक्रम में सिविल जज, तहसील के अफसरों और वकीलों ने एक-दूसरे को बधाई दी। गीत, कविताएं और चुटकुले सुनाए गए। मुख्य अतिथि सिविल जज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 1 Jan 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on

निघासन। बुधवार को निघासन सिविल कोर्ट परिसर में वकीलों ने नए साल पर कार्यक्रम किया। इसमें वकीलों के अलावा सिविल जज और तहसील के अफसर शामिल हुए। वकीलों ने गीत और चुटकुले आदि सुनाए व एक-दूसरे को बधाई दी। निघासन सिविल बार एसोसिएशन की ओर से हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल जज देवांशु सैनी सहित अन्य अतिथियों एसडीएम राजीव निगम, तहसीलदार भीमचंद और नायब तहसीलदार हरीराम का बैज लगाकर स्वागत किया गया। अधिवक्ताओं और अफसरों ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। लवकुमार तिवारी एडवोकेट ने गीत सुनाए। सुबोध पांडे ने कविताओं के अलावा चुटकुले सुनाकर लोगों को हंसाया। अन्य वकीलों ने भी गीत, कविताएं आदि सुनाईं।

वरिष्ठ अधिवक्ता डीके सिंह ने सभी को नए साल की बधाई दी। सिविल जज देवांशु सैनी ने सभी को बधाई देते हुए वकीलों से नए वर्ष में भी सहयोग की अपेक्षा की। एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने भी शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने आभार जताया। संचालन मंत्री हरिनंदन लाल यादव ने किया। इसमें मो. अमीन, रवि गुप्ता, हरिओम, टीएल यादव, दीपचंद गुप्ता, मो. नईम खां, राहुल गुप्ता, मो. शकील, चंद्रकेश और संजय मिश्र आदि वकील शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें