खीरी के नए एसपी संकल्प शर्मा ने लिया चार्ज
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर खीरी में नवागत एसपी संकल्प शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में महिला अपराध पर विशेष ध्यान देने और अपराधों के निस्तारण में तेजी लाने की बात कही। संकल्प शर्मा...
लखीमपुर। नवागत एसपी संकल्प शर्मा ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पुलिस शासन की मंशा के अनुरूप काम करेगी। महिला अपराध पर विशेष फोकस रहेगा। अपराध पर एक रणनीति के तहत काम होगा। जिला की कानून व्यवस्था दुरुस्त रखना प्राथमिकता में होगा। संकल्प शर्मा वर्ष 2012 बैच के आईपीएस है। इससे पहले वह बदायूं बस्ती और देवरिया में एसपी रहे हैं। उन्होंने नोएडा कानपुर और लखनऊ में डीसीपी के पद पर भी काम किया है। वह अपनी सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। अभी वह लखनऊ में डीसीपी के पद पर तैनात थे। अब उनको लखीमपुर खीरी जिले की कमान दी गई है। गुरुवार की दोपहर एसपी संकल्प शर्मा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे और वहां कार्यभार ग्रहण किया। इसके इसके बाद उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की और जिले के बारे में जानकारी हासिल की। एसपी ने कहा कि पुलिस जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें। थाने पर जो भी प्रार्थना पत्र आते हैं, उनका निस्तारण तेज हो। अगर कोई घटना होती है तो थाना प्रभारी मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द उसका खुलासा करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।