Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsNew Skill Centers by Tata Technologies in ITIs to Enhance Youth Employment in Lakhimpur District

चार नए आईटीआई में कौशल केंद्र जल्द होंगे शुरू

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर जिले के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात, धौरहरा, गोला कुंभी, निघासन और चंदन चौकी आईटीआई में टाटा टेक्नोलॉजीज के कौशल केंद्र जल्द ही स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों में आधुनिक तकनीकों पर आधारित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 9 Feb 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
चार नए आईटीआई में कौशल केंद्र जल्द होंगे शुरू

जिले के युवाओं के लिए बड़ी सौगात लखीमपुर और मोहम्मदी आईटीआई की तर्ज पर धौरहरा, गोला कुंभी, निघासन और चंदन चौकी आईटीआई में भी टाटा टेक्नोलॉजीज के कौशल केंद्र जल्द ही स्थापित किए जाएंगे। आधुनिक तकनीकों पर आधारित इन प्रशिक्षण केंद्रों में युवाओं को इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप उन्नत कौशल दिया जाएगा। आईटीआई के नोडल प्राचार्य बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिले की चार अन्य आईटीआई में भी टाटा टेक्नोलॉजी कौशलेंद्र केंद्र बनाने की मंजूरी हो गई है। धौरहरा, गोला कुंभी, निघासन और चंदन चौकी आईटीआई में जल्द ही टाटा टेक्नोलॉजीज के कौशल केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों में उन्नत तकनीकों पर आधारित कई ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे जिले के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। नोडल प्राचार्य बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि लखीमपुर और मोहम्मदी आईटीआई में पहले से टाटा कौशलेंद्र केंद्र संचालित हो रहे हैं। जिले में लखीमपुर, मोहम्मदी आईटीआई में टाटा के कौशल केंद्रों में छात्र छात्राओं में पढ़ाई शुरू हो चुकी है। यहां छात्रों को इलेक्ट्रिक वाहन, रोबोटिक्स, डिजिटल विनिर्माण, आईओटी ऑटोमेशन जैसे विभिन्न ट्रेडों में उन्नत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों के सकारात्मक परिणामों को देखते हुए अन्य चार आईटीआई में भी टाटा टेक्नोलॉजीज के सहयोग से कौशलेंद्र केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों में छात्रों को इंडस्ट्री 4.0 की मांग के अनुरूप तैयार किया जाएगा। प्रशिक्षण में अत्याधुनिक उपकरणों और सॉफ्टवेयर का उपयोग होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें