Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsNew Bride Alleges Dowry Harassment Domestic Violence and Forced Abortion

दहेज की खातिर विवाहिता को पीटा, गर्भपात कराकर घर से निकला

Lakhimpur-khiri News - कोतवाली क्षेत्र की एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा कि शादी के बाद ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 20 April 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
दहेज की खातिर विवाहिता को पीटा, गर्भपात कराकर  घर से निकला

कोतवाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने पति द्वारा तीन तलाक देकर घर से निकालने की बात भी कही है। पीड़िता सीमा परवीन क्षेत्र के गांव भुडवारा निवासी पीड़िता सीमा परवीन ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी शादी 25 नवम्बर 2024 को आसिफ अली निवासी मूसेपुर के साथ हुई थी। शादी में परिजनों ने हैसियत से बढ़कर दान-दहेज दिया, जिसमें दो लाख रुपये के जेवर, कपड़े, बर्तन, सवा लाख रुपये नकद, अपाचे बाइक और एक तोला सोने की जंजीर शामिल थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष अतिरिक्त दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर उसे खाने-पीने और पहनने तक में तंग किया जाने लगा। बात यहीं नहीं रुकी 14 फरवरी को सभी आरोपियों ने उसे लात-घूंसे से पीटा और जबरन गर्भपात करा दिया। उस समय पीड़िता ढाई महीने की गर्भवती थी। मारपीट के बाद उसे जबरन किसी स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाकर गर्भपात करवाया गया। इस घटना के बाद भी पीड़िता को चैन नहीं मिला। ससुराल वालों ने पति आसिफ अली से तीन बार तलाक दिलवाकर उसे घर से निकाल दिया। सीमा की तहरीर पर पति आसिफ अली, ससुर वारिस अली, सास शबीना, ननद सना, शीबा, सोनी और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच उपनिरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य को सौंपी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें