न डॉक्टर न ट्रेंड स्टाफ, लेबर रूम में हो रहा आपरेशन
शनिवार रात कस्बे के एक निजी अस्पताल में बिना डिग्री वाले झोलाछाप के प्रसूता का आपरेशन करने की खबर पाकर सीएचसी प्रभारी ने छापेमारी की। वहां प्रसव कराने आई महिला आपरेशन टेबल पर थी। डॉक्टर की जगह एक...
शनिवार रात कस्बे के एक निजी अस्पताल में बिना डिग्री वाले झोलाछाप के प्रसूता का आपरेशन करने की खबर पाकर सीएचसी प्रभारी ने छापेमारी की। वहां प्रसव कराने आई महिला आपरेशन टेबल पर थी। डॉक्टर की जगह एक झोलाछाप अनट्रेंड नर्स की मदद से उसका आपरेशन के जरिए प्रसव करा रहा था।
सीएचसी इंचार्ज को देखकर वहां घबराहट फैल गई। उन्होंने अस्पताल के कागज कब्जे में लिए हैं और जवाबतलब किया है। भले सेहत महकमा अरसे से झोलाछाप और बिना डॉक्टरों के चलने वाले निजी अस्पतालों पर शिकंजा कसने की कवायद कर रहा है लेकिन उसकी कोशिश परवान चढ़ती नजर नहीं आ रही है। कस्बे में मेन रोड के आसपास तमाम निजी अस्पतालों में से ज्यादातर में न तो योग्य डॉक्टर हैं और न सुविधाएं लेकिन वहां इलाज से लेकर प्रसव और आपरेशन तक किए जा रहे हैं। मजे की बात तो यह है कि यह सब तमाम अफसरों की नाक के नीचे हो रहा है। कस्बे की मेन रोड के किनारे खुले इन अस्पतालों पर हर अफसर की नजर पड़ती है लेकिन आज तक इन पर कार्रवाई नहीं हो सकी। शनिवार रात सीएचसी प्रभारी डॉ. लालजी पासी को कस्बे के एक निजी अस्पताल में अनट्रेंड स्टाफ द्वारा प्रसव कराने आई महिला का आपरेशन करने की खबर मिली। इस पर वह अस्पताल पहुंचे। वहां आपरेशन रूम में अस्पताल संचालक बताया गया व्यक्ति एक गर्भवती महिला को बेहोश कर अनट्रेंड नर्स की मदद से प्रसव के लिए उसका आपरेशन कर रहा था। सीएचसी इंचार्ज को देखकर दोनों घबरा गए। पूछने पर वह अस्पताल में तैनात सर्जन आदि के नाम नहीं बता सका। कागजों में दर्ज कोई डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं मिला। इस पर सीएचसी इंचार्ज अस्पताल के कागजात लेकर चले आए। डॉ. लालजी पासी ने बताया कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन बताया गया है। वहां कुछ डॉक्टर भी बताए गए हैं। उनकी जानकारी तलब की है। मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।