निबंध लेखन के विजयी प्रतिभागी पुरस्कार
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में श्री राम चंद्र मिशन परिसर में वैश्विक हार्टफुलनेस निबंध लेखन कार्यक्रम के विजेताओं को सम्मानित किया गया। लखीमपुर के छात्र सूरज कुमार वर्मा ने सीनियर वर्ग में दूसरा स्थान और नैन्सी...

गोला गोकर्णनाथ। श्री राम चंद्र मिशन परिसर में बांकेगंज रोड पर वैश्विक हार्टफुलनेस निबंध लेखन कार्यक्रम के राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर के छात्र सूरज कुमार वर्मा ने सीनियर कैटेगरी हिंदी निबंध लेखन में पूरे भारत में दूसरा स्थान और विकु स्मारक शिक्षा निकेतन गोला गोकर्ण नाथ की छात्रा नैन्सी वर्मा ने जूनियर वर्ग के अंग्रेजी भाषा के निबंध लेखन में पूरे भारत में पांचवां स्थान प्राप्त किया। केंद्र गोला गोकर्ण नाथ के निबंध लेखन के कॉर्डिनेटर राम कुमार जायसवाल ने बताया कि इस निबंध लेखन में पूरे भारत से 91050 ऑनलाइन निबंध 12 भाषाओं में अपलोड किए गए।
केंद्र स्तर पर 65 विद्यालयों से 1365 से अधिक निबंध अपलोड किए गए। इस दौरान प्रभारी पूनम जायसवाल, प्रशिक्षक गण हेमराज वर्मा, सुभाष सक्सेना, कंचन, रीना सिंह, संतोष सेठ, नीलम सेठ, हरीश सिंह, मीना सिंह, अजीत सिंह सहित लोगों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।