Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीNational Survey Exam for Students in Lakhimpur on December 4 to Assess Educational Proficiency

परख परीक्षा से जांची जाएगी छात्रों की विषयों पर पकड़

लखीमपुर में 4 दिसंबर को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें कक्षा 3, 6 और 9 के छात्र शामिल होंगे। परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की शैक्षिक दक्षताओं का मूल्यांकन करना और सुधार के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 27 Nov 2024 05:13 PM
share Share

लखीमपुर। छात्रों की गणित, भाषा, विज्ञान और साo विज्ञान जैसे विषयों में समझ का आकलन करने के लिए 4 दिसंबर को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कक्षा 3, 6 और 9 के छात्र शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन ओएमआर शीट पर किया जाएगा। साथ ही छात्रों को इस पैटर्न का अभ्यास कराने के लिए प्रत्येक शनिवार को विशेष सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य प्रारंभिक और मध्य स्तर पर छात्रों की शैक्षिक दक्षताओं का मूल्यांकन करना और उनके विकास के लिए जरूरी कदम उठाना है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए डायट प्राचार्य और डीआईओएस को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा में कक्षा 3 के छात्रों को 90 मिनट में 45 सवालों का उत्तर देना होगा। जिनमें भाषा, गणित और हमारे आस-पास की दुनिया विषय से 15-15 प्रश्न शामिल होंगे। कक्षा 6 के छात्रों को 90 मिनट में 51 सवाल हल करने होंगे। जिसमें भाषा के 15 और गणित व हमारे आस-पास की दुनिया से 18-18 सवाल होंगे। कक्षा 9 के छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट होगा। जिसमें उन्हें 60 सवालों का उत्तर देना होगा। इस परीक्षा को लेकर राज्य शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा से पहले बीएसए, बीईओ और डायट प्राचार्य विद्यालयों का दौरा करें और प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को परीक्षा से संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दें। इस परीक्षा का उद्देश्य शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाना और छात्रों की विषयों पर पकड़ को मजबूत करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें