Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीNational Scholarship Exam Scheduled on Sunday for 2778 Students

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा आज

रविवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा शहर के नौ केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी, जिसमें 2778 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 10 Nov 2024 01:33 AM
share Share

रविवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का शहर के नौ परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी और इसमें 2778 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए डीआईओएस कार्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक हर वर्ष 12,000 रुपये की सहायता राशि सीधे उनके खातों में भेजी जाती है। डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस परीक्षा के लिए शहर के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, धर्म समाज इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, भगवान दीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज, अब्दुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज, गुरु नानक इंटर कॉलेज, पी.के. इंटर कॉलेज और गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। इन सभी 9 केंद्रों पर 10 बजे से परीक्षा प्रारंभ होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें