मृतक आश्रितों को मिलें 25 लाख व नौकरी
फिल्म निर्माता एवं राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह और पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने बाघ के हमले से मारे गए किसान के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने 25 लाख रुपये मुआवजे और मृतक के...
गोला गोकर्णनाथ। फिल्म निर्माता एवं राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह और पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने बाघ के हमले से मारे गए किसान के परिजनों से मुलाकात की। आश्रितों को 25 लाख की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है। कहा है कि उनके बेटे को सरकारी नौकरी दी जाए। किसान नेताओं का कहना है कि जिस दिन घटना हुई उसकी सुबह विधायक अमन गिरि और वन अधिकारियों ने कहा था कि परिवार के इस दुख में शामिल होने के लिए वन राज्य मंत्री का प्रोटोकॉल दिया गया है। कुछ देर में वह परिवार से मिलेंगे। विधायक ने कहा था कि वह वन राज्य मंत्री को लेकर आयेंगे। वन राज्य मंत्री गोला आये और विधायक अमन गिरि के साथ बैठ कर वार्ता की फिर वही से वापस चले गये। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता कैप्टन मनोज कुमार सिंह और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने 25 लाख रुपये मुआवजे और मृतक के बेटे को सरकारी नौकरी की मांग की है। उनका कहना है कि अमरीश की जान को केवल 5 लाख रुपये में नहीं तौला जा सकता। संगठन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने 28 अगस्त को घटना के धरना स्थल पर वन रेंज अधिकारी नरेश पाल को ज्ञापन भी दिया गया था। जिसमें मृतक आश्रित को 25 लाख रुपये सहायता और ड्रोन कैमरा से निगरानी कर, बाघ को पकड़ने के लिए कटघरे लगाये जाने की मांग की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।