बॉर्डर पर जवानों के साथ जलाया एक दिया शहीदों के नाम
Lakhimpur-khiri News - नेपाल बार्डर पर राष्ट्रीयता की अलख को जगा रहे एकल अभियान ने लद्दाख में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित...
नेपाल बार्डर पर राष्ट्रीयता की अलख को जगा रहे एकल अभियान ने लद्दाख में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिले की नेपाल सीमा पर निवास करने वाली थारू जनजाति के 30 गांव में एकल अभियान के कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वनवासी समाज ने चीनी समान के इस्तेमाल न करने का संकल्प भी लिया। साथ ही उनके मोबाइल में मौजूद चीनी एप्लिकेशन जैसे टिकटोक, हेलो, सेरिट को भी डिलीट किया। कार्यक्रम में कजरिया, बनकटी, सेड़ाबेड़ा,छिदिया, सूडा, मसंखम्ब के अलावा एसएसबी के जवान भी शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारत नेपाल समन्वयक ओमप्रकाश, श्याम कजरिया, पवन, डॉक्टर चौहान, मिलन, पंकज, रामआसरे, सरवन, राजेश, उमेश, रीता, सुनीता, अनिता, विशाल, अनूपराणा, अजय राणा, अंकित राणा आदि की प्रमुख भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।