Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsName of a given martyr burned with soldiers on the border

बॉर्डर पर जवानों के साथ जलाया एक दिया शहीदों के नाम

Lakhimpur-khiri News - नेपाल बार्डर पर राष्ट्रीयता की अलख को जगा रहे एकल अभियान ने लद्दाख में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 24 June 2020 12:02 AM
share Share
Follow Us on

नेपाल बार्डर पर राष्ट्रीयता की अलख को जगा रहे एकल अभियान ने लद्दाख में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिले की नेपाल सीमा पर निवास करने वाली थारू जनजाति के 30 गांव में एकल अभियान के कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वनवासी समाज ने चीनी समान के इस्तेमाल न करने का संकल्प भी लिया। साथ ही उनके मोबाइल में मौजूद चीनी एप्लिकेशन जैसे टिकटोक, हेलो, सेरिट को भी डिलीट किया। कार्यक्रम में कजरिया, बनकटी, सेड़ाबेड़ा,छिदिया, सूडा, मसंखम्ब के अलावा एसएसबी के जवान भी शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारत नेपाल समन्वयक ओमप्रकाश, श्याम कजरिया, पवन, डॉक्टर चौहान, मिलन, पंकज, रामआसरे, सरवन, राजेश, उमेश, रीता, सुनीता, अनिता, विशाल, अनूपराणा, अजय राणा, अंकित राणा आदि की प्रमुख भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें