अंबारा पुल के पास मिला महिला का शव
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में रविवार की सुबह अंबारा पुल के पास 32 वर्षीय महिला का शव मिला। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और विभिन्न एंगल से जांच शुरू की। गुमशुदगी की...

गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह अंबारा पुल के निकट 32 वर्षीय एक महिला का शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। रविवार को अम्बारा इलाके के पुल के पास एक महिला का शव पड़ा देखा गया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव की पहचान करने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है। आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है। आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।