Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीMysterious Death of Man Found Near Dubaha Village Police Investigating

बाइक सवार अधेड़ का खून से लथपथ मिला शव

कस्ता क्षेत्र में दुबहा गांव के पास एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ मिला है। 50 वर्षीय रामपाल घर से दवा लेने निकला था। परिजन सड़क दुर्घटना का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सबूत नहीं मिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 19 Sep 2024 06:03 PM
share Share

कस्ता। क्षेत्र के दुबहा गांव के पास एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पाया गया है। पास में ही उसकी बाइक भी खड़ी मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। फिलहाल अभी तक मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। जबकि परिजन सड़क दुघर्टना से मौत होना बता रहे हैं। जबकि बाइक और उसके शरीर पर फिलहाल पुलिस को हादसे जैसे कोई सबूत नहीं दिखें है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मैगलगंज थाना क्षेत्र के चुरईपुरवा गांव निवासी 50 वर्षीय रामपाल गुरुवार सुबह मितौली दवा लें लेने की बात कह कर घर से निकला था। दोपहर को उसका शव मितौली थाने के कस्ता क्षेत्र में दुबहा गांव के पास पाया गया। बाइक सवार रामपाल खून से लथपथ पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मितौली अपराध निरीक्षक संतोष कुमार ने उसे एंबुलेंस से मितौली सीएचसी भिजवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मितौली उपनिरीक्षक बलवीर सिंह ने बताया कि राम पाल की मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है। लोगों ने उसे खून की कई उल्टियां करते देखा है। लेकिन वह कस्ता कैसे पहुंचा यह सवाल खड़े कर रहा है। चुरईपुरवा गांव से मितौली आने के लिए जब सीधा और सुगम रास्ता है तो फिर कस्ता क्षेत्र के दुबहा गांव पहुंचना अभी पहेली बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। लेकिन उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख