Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीMysterious Death of Banned Animal in Mitouli Suspected Murder Raises Concerns

गन्ने के खेत में मिला प्रतिबंधित पशु का शव, हत्या की आशंका

मितौली में एक गन्ने के खेत में प्रतिबंधित पशु का शव मिला है। गौ रक्षा दल ने हत्या की आशंका जताई है। शव की स्थिति देखकर पता चलता है कि गोवंश की हत्या की गई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, और मांस का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 19 Sep 2024 06:03 PM
share Share

मितौली। कस्बे के पास एक गन्ने के खेत में प्रतिबंधित पशु का शव पाया गया है। गौ रक्षा दल के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। मितौली कस्बे की छोटी नहर की उत्तरी पटरी के किनारे रामकुमार कटियार के खेत में गुरुवार दोपहर को एक प्रतिबंधित पशु का शव पाया गया है। खेत देखने गए लोगों ने गन्ने के खेत में गोवंश का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर एसएचओ राजू राव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने मौके पर पहुंचे। पशु का मांस डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद भारतीय गौरक्षा दल के पदाधिकारियों ने गौ वंश की हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। जिसमें बताया गया है कि जब वह लोग मौके पर पहुंचे तो गोवंश की तीन टांगे अलग पड़ी थीं। पेट का सारा मांस गायब था। जिससे प्रतीत होता है कि गौवंश की हत्या की गई है। इस मामले में जिलाध्यक्ष विवेक कुमार पटेल ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख