मुस्लिमों ने किया भंडारा, कांवड़ियों ने लिया प्रसाद
छोटी काशी गोला में सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर भक्तिरस के साथ हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी सामने आई। मुस्लिमों ने भंडारा किया और कांवड़ियों को प्रसाद दिया...
छोटी काशी गोला में सावन के दूसरे सोमवार के मौके पर भक्तिरस के साथ हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी सामने आई। मुस्लिमों ने भंडारा किया और कांवड़ियों को प्रसाद दिया गया। भोले के भक्तों ने भी जाति-धर्म से ऊपर उठकर भंडारे में शिरकत की। गोला में सावन का दूसरा सोमवार एक मिसाल बनकर आया। सरकारगढ़ गांव के प्रधानपति रियाजुल्ला खां ने भोले के भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन किया। गोला के सदर चौराहे पर उन्होंने स्टाल लगाया और भोलेनाथ के दर्शन कर लौट रहे कांवड़ियों को पूड़ी-सब्जी खिलाई। रियाजुल्ला का कहना है कि वह गोला के निवासी हैं। उनका फर्ज बनता है कि बाहर से आने वाले भक्तों की खिदमत करें। धर्म कोई भी हो, नेकनीयती सिखाई जाती है। इसी वजह से उन्होंने भंडारे का आयोजन किया। रियाजुल्ला के साथ इस भंडारे में उनके दोस्त अविनाश वर्मा, उमेश तिवारी, रामनरेश वर्मा, प्रमोद वर्मा, सरफराज खान ने भी भोले के भक्तों की सेवा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।