युवक ने पार्ट्स मैनेजर के पेट में मारा चाकू
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में एक मोटर साइकिल शोरूम के पार्ट्स मैनेजर सोनू अवस्थी पर तीन लोगों ने हमला किया। विवाद के दौरान एक युवक ने मैनेजर के पेट में चाकू मार दिया। आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल की तहरीर पर...

लखीमपुर। मोटर साइकिल शोरूम पर काम करने वाले पार्ट्स मैनेजर का तीन लोगों से विवाद हुआ। विवाद बढ़ा तो युवक ने मैनेजर के पेट में चाकू मार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला रामनगर कॉलोनी निवासी सोनू अवस्थी ने बताया कि वह टीवीएस कंपनी में पार्ट्स मैनेजर है। एक मार्च को थाना खीरी के गांव निजामपुर रामदास निवासी पप्पू की गाड़ी क्लेम होकर पहली मार्च को दे दी गई थी। बुधवार को पप्पू अपने साथी विराग तिवारी निवासी रंगीलानगर व रविंद्र सिंह के साथ दोबारा आया। उक्त लोगों ने सर्विस कराने की बात कही। इसी दौरान किसी बात को लेकर तीनों लोग गाली गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर तीन लोगों में से युवक ने धारदार चाकू पेट में मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।