जीजीआईसी में हुआ मिशन शक्ति कार्यक्रम

महिला जागरूकता अभियान के तहत कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी और महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 11 March 2021 03:13 AM
share Share

धौरहरा। महिला जागरूकता अभियान के तहत कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी और महिला आरक्षियों ने बालिकाओं को सुरक्षा के गुर सिखाए।

कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। अपने आस पास हो रहे महिला उत्पीड़न की सूचना पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाली महिलाओं की पहचान गोपनीय रहेगी।

इसके अलावा महिला आरक्षी शालिनी ने बालिकाओं को सुरक्षा और आत्मरक्षा के गुर सिखाए । इस मौके पर कालेज के प्राचार्य और शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें