तीसरे दिन सकुशल पहुंचा छात्र
Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी के गांव राजापुर बैनी का 10वीं कक्षा का छात्र ऋषभ परीक्षा देने के लिए निकला था और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। तीन दिन बाद साइकिल से घर पहुंचने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।...
मोहम्मदी। क्षेत्र के गांव राजापुर बैनी का एक नवयुवक कस्बा के इंटर कॉलेज में घर से परीक्षा देने आने पर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। तीसरे दिन सकुशल घर पहुंचने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के पैतृक गांव राजापुर बैनी निवासी दिनेश सिंह का पुत्र ऋषभ कक्षा 10 का छात्र है। सोमवार को कस्बा के रामाश्रय इंटर कॉलेज में घर से परीक्षा देने के लिए निकला था। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू कर सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज लिया था। बुधवार को अचानक साइकिल से घर पहुंचने पर परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। निरीक्षक इंद्रजीत सिंह के अनुसार संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता हो गया था। पुलिस की टीम पीछा कर रही थी। इसी बीच अचानक घर पहुंचने की सूचना मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।