निघासन की छात्रा ढखेरवा चौराहा पुल से नहर में कूदी, लापता
निघासन के परागीपुरवा निवासी कक्षा नौ की छात्रा प्रियांशी ने ढखेरवा पुल से शारदा नहर में कूद गई। घरवालों ने देर शाम तक उसकी तलाश की, लेकिन शुक्रवार सुबह पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने भी उसे नहीं खोज...
निघासन। कस्बा व कोतवाली निघासन के परागीपुरवा निवासी कक्षा नौ की एक छात्रा ढखेरवा पुल से शारदा पोषक नहर में कूद गई। देर शाम तक उसके वापस घर न लौटने पर घरवालों ने तलाश शुरू की। शुक्रवार को सूचना पर पुलिस ने गोताखोरों से नहर से तलाश कराने के बाद एनडीआरएफ टीम को बुलाया। शुक्रवार तक उसका पता नहीं चल सका था। गुरुवार को परागीपुरवा निवासी मंगरेलाल की 16 वर्षीया बेटी प्रियांशी निघासन कस्बे के गायत्री इंटर कालेज में पढ़ने गई थी। वह वहां कक्षा नौ की छात्रा थी। वहां से पढ़कर घर लौटने के बाद स्कूल बैग रखकर उसने कपड़े बदले और फिर बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई। देर शाम तक उसके वापस न लौटने पर घरवालों उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान उन्हें ढखेरवा चौराहे में शारदा नहर पर बने पुल से किसी लड़की के नहर में कूदने की खबर मिली। इस पर घरवाले वहां पहुंचे तो नए पुल की रेलिंग पर प्रियांशी की चप्पलें रखी मिलीं।
इसके बाद उन्होंने ढखेरवा पुलिस चौकी पर सूचना दी। अंधेरा हो जाने की वजह से शुक्रवार सुबह पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और ढखेरवा पुल के आसपास छात्रा की तलाश शुरू कराई। शुक्रवार देर शाम तक छात्रा का कोई पता नहीं चल सका था। प्रियांशी के चाचा श्यामू ने बताया कि प्रियांशी के नाना ऋषिपाल का गांव में ही घर है। स्कूल से आने के बाद वह रोज उनके घर जाती थी। गुरुवार को भी घरवालों ने समझा कि वह वहीं गई है। देर शाम वापस न आने पर ननिहाल से जानकारी की गई तो उसके वहां न जाने की जानकारी हुई।
वह किस बात को लेकर नाराज थी, इसका कोई पता नहीं है। ढखेरवा पुलिस चौकी इंचार्ज ढखेरवा रवींद्र सोनकर ने बताया की ढखेरवा पुल के पास छात्रा के चप्पल बरामद हुए है। छात्रा नदी में कूदी है या नहीं, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। एनडीआरएफ लगातार तलाश कर रही है लेकिन अभी तक छात्रा को कोई पता नहीं चला है। शारदानगर बैराज पर भी जानकारी दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।