अल्पसंख्यक मुस्लिम महासभा ने किया वक्फ बिल का विरोध
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। एसडीएम की गैर मौजूदगी में उनके कार्यालय में दिया। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धिरावा निवासी अल्पसंख्यक मुस्लिम महासभा के

गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। अल्पसंख्यक मुस्लिम महासभा ने वक्फ बिल को काला कानून बताते हुए कड़ा विरोध किया है और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूदगी में उनके कार्यालय में दिया। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धिरावा निवासी अल्पसंख्यक मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सुएब अंसारी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सम्बोधित ज्ञापन में लिखा है कि वक्फ बिल संशोधन 2025 भारत सरकार द्वारा लाया जा रहा काला कानून है। इसे वापस कराया जाए, पूर्व की भांति वक्फ की संस्थाएं जिस तरह से संचालित हो रही थी उसी तरह से संचालित होने दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद सुएब अंसारी, कोशन रजा, मेबी अली, मोहम्मद अशरद, समेत कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।