Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीMinister Rakesh Rathore Inaugurates Road in Mailani Critiques Akhilesh Yadav s Party

मंत्री बोले-अपनी पार्टी देखें अखिलेश

लखीमपुर के मैलानी में नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ने 22 लाख रुपये की लागत से बनी 300 मीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 14 Oct 2024 10:52 PM
share Share

मैलानी। लखीमपुर के मैलानी में एक प्रमुख सड़क का उद्घाटन करने आए नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ने लखीमपुर के प्रकरण पर सपा अध्यक्ष की पोस्ट पर निशाना साधा। राठौर ने कहा कि हमारे दल में अगड़ा-पिछड़ा नहीं देखा जाता। अखिलेश अपनी पहले पार्टी देखें। कस्बे में लगभग 22 लाख रुपये की लागत से निर्मित 300 मीटर लंबी सड़क और नगर पंचायत कार्यालय में लगभग 8 लाख रुपये की लागत से कक्ष सौंदर्यीकरण के कार्य का उद्घाटन सोमवार को मंत्री नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ने किया। राज्य मंत्री का नगर पंचायत चेयरपर्सन कीर्ति माहेश्वरी ने स्वागत किया। यहां भाजपा विधायक से मारपीट के सवाल पर राठौर ने पत्रकारों से कहा कि यह पार्टी और सरकार का मसला है। मुख्यमंत्री खुद यह प्रकरण देख रहे हैं। जो हुआ, गलत हुआ। अखिलेश यादव की पीडीए संबंधी पोस्ट पर उन्होंने कहा कि मैं तो अति पिछड़ा हूं। अपने समाज का इकलौता विधायक हूं। फिर भी मंत्री बनाया गया और जनता की सेवा कर रहा हूं। हमारे यहां यह सब नहीं होता। अखिलेश अपनी पार्टी देखें। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सुरेन्द्र मिश्रा, नगर पंचायत चैयरपर्सन पति भवानी शंकर माहेश्वरी, नगर पालिका अध्यक्ष पलिया केबी गुप्ता, हरिहर दत्त मिश्रा, विजय गुप्ता, प्रदीप शर्मा, मोहन अग्रवाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें