फार्मर के घर लाखों की चोरी, एक पेटी कारतूस भी उड़ाए
नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव दाउदापुर में शनिवार रात चोरों ने एक घर पर धावा बोल दिया। घर के अंदर दाखिल हो गए। घर में सो रहे लोगों को कमरों में बंद...
बेहजम-खीरी।
नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव दाउदापुर में शनिवार रात चोरों ने एक घर पर धावा बोल दिया। घर के अंदर दाखिल हो गए। घर में सो रहे लोगों को कमरों में बंद कर दिया। घर से लाइसेंसी बंदूक, कारतूस, नगदी और जेवर उठा ले गए। कुछ देर बाद घरवालों को घटना की जानकारी हो सकी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सीओ ने फोर्स के साथ मौका-मुआयना किया है। जांच के लिए फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वाड बुलाई गई है। चोरी गई बंदूक गांव के बाहर से बरामद हो गई है।
इलाके के गांव दाउदपुर में रहने वाले रामवीर सिंह ने बताया कि वह शनिवार की रात घर में सो रहे थे। उनके घर के लोग अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। देर रात उसके घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने घरवालों को उनके ही कमरों में बंद कर दिया। घर में रखी लाइसेंस 12 बोर बन्दूक, एक पेटी कारतूस, एक लाख की नकदी, करीब दस तोला सोना, पांच सौ ग्राम चांदी व कपड़े उठा ले गए। कुछ देर बाद रामवीर उठा तो दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला। रात में ही 112 नंबर पर फोन किया गया है, लेकिन नंबर नहीं लगा। ग्रामीणों ने आसपास खोजबीन शुरू कर दी। घर से करीब तीन सौ मीटर दूर रविन्द्र सिंह के खेत में बन्दूक पड़ी मिली। रात में ही चौकी इंचार्ज अनिल पाण्डेय पहुंच गए। सुबह इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह, सीओ मितौली ने मौका देखा। जांच के लिए फिंगर एक्सपर्ट और डॉग स्कार्ट की टीम को बुला लिया गया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।