मेटल डिटेक्टर से हो रही खुड़का, तारों की जांच

बाघ की करंट से मौत के बाद महेशपुर वन टीम सचेत हो गई है। जंगल के किनारे सभी गांव में वन टीम मैटल डिटेक्टर से जमीन के अन्दर लगे खुड़का, तार आदि की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 7 March 2021 10:40 PM
share Share

महेशपुर खीरी।

बाघ की करंट से मौत के बाद महेशपुर वन टीम सचेत हो गई है। जंगल के किनारे सभी गांव में वन टीम मैटल डिटेक्टर से जमीन के अन्दर लगे खुड़का, तार आदि की जांच कर रही है। वन विभाग की इस कार्रवाई से शिकारियों में हड़कम्प मच गया है।

पिछले सप्ताह महेशपुर वन क्षेत्र के आंवला बीट के मकसूदाबाद गांव के पास एक बाघ और एक जंगली सुअर की तार में चल रहे करंट से मौत हो गई थी। इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग जेल जा चुके है। तभी से जिले के आला अफसरों सहित लखनऊ के अधिकारियों की नींद उड़ गई थी। जिले के आला अधिकारियों ने रेंजर मोबिन आरिफ को रात्रि गश्त और बढ़ाने के निर्देश दिये। रेंजर ने अपनी टीम को और सक्रिय कर दिया। टीम में डिप्टी रेंजर राम नरेश वर्मा, वन दरोगा जगदीश वर्मा, वन रक्षक अजीत सिंह , राजेश कुमार ने सुन्दरपुर, सहजनिया, देवीपुर, शिवपुरी सहित दर्जनों गांव में जाकर जंगल के किनारे किनारे मेटल डिटेक्टर लगा लगा कर जांच की गई। रेंजर मोबिन आरिफ ने बताया कि जंगल के किनारे मेटल डिटेक्टर लगा कर जमीन में लगे खुड़कों और तारो की जांच की जा रही है। अगर कहीं पर भी खुड़का आदि पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें