मेंथा आयल मशीन दुधवा प्रशासन ने खड़ी कराई

भारत नेपाल सीमा पर रहने वाले दो दर्जन गांवों के थारू जनजाति के लोगों को मेंथा ऑयल निकालने की मशीन कुछ सालों पहले दी गई...

हिन्दुस्तान टीम लखीमपुरखीरीSun, 30 June 2019 09:00 PM
share Share

भारत नेपाल सीमा पर रहने वाले दो दर्जन गांवों के थारू जनजाति के लोगों को मेंथा ऑयल निकालने की मशीन कुछ सालों पहले दी गई थी। गांव वालों का आरोप है कि दुधवा प्रशासन ने मशीन कब्जे में लेकर दुधवा कैंपस में खड़ा कर लिया है। इस बाबत पिपरौला गांव के दो दर्जन ग्रामीणों ने दुधवा पहुंचकर अपना रोष व्यक्त किया।सीएसआईआर ने एरोमा मिशन के तहत मेंथा ऑयल निकालने वाली मशीन पिपरौला गांव में लगाई थी। दुधवा नेशनल पार्क के पिपरौला रेंज के गार्ड सतीश ने रात डेढ़ बजे यह कहकर मशीन को जप्त कर लिया कि इस मशीन से वन्य जीवो को नुकसान है। गांव वाले इकट्ठा हो वन विभाग के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। इस कार्रवाई के चलते केंद्रीय औद्योगिक एवं सुगंध पौध संस्थान लखनऊ से आए वैज्ञानिकों ने दुधवा एफडी से कहकर मशीन छुड़ाने का आग्रह किया है। इस मौके पर मेंथा किसान राम प्रकास, चरन सिंह, रामोतार, प्रेम सागर, राजकुमार, घुम्मन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें