कृषि कानूनों के समर्थन में दिया ज्ञापन
Lakhimpur-khiri News - बिजुआ इलाके के प्रगतिशील किसान अचल मिश्रा की अगुआई में कई किसान कृषि बिल के समर्थन में सांसद से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित...
बिजुआ-खीरी। बिजुआ इलाके के प्रगतिशील किसान अचल मिश्रा की अगुआई में कई किसान कृषि बिल के समर्थन में सांसद से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
ज्ञापन में तराई किसान कल्याण संगठन कृषि उपज व्यापार संवर्धन ने समर्थन करते हुए कहा कि सरकार ने जो बिल पास किया इससे किसानों की आय बढ़ेगी तथा बिचौलिया खत्म होंगे। इससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा केंद्र सरकार ने जो 1000 किसान उत्पादक का सकंल्प लिया जिससे किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होगा। किसानों ने एमएसपी गारंटीड खरीद लागू करने की मांग की। सांसद ने किसानों के विचारों का स्वागत करते हुए आश्वस्त कराया कि सरकार किसानों के हित में लगातार प्रयासरत है। इस दौरान अचल मिश्रा,नरेंद्र सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।