मेडिकल स्पेशल ट्रेन से दवा और जांच की सुविधा
संक्रमण के दौर में रेलवे ने अपने कर्मचारियों की जांच और दवा की व्यवस्था करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है। मेडिकल स्पेशल ट्रेन ने सभी स्टेशनों पर...
लखीमपुर खीरी। संक्रमण के दौर में रेलवे ने अपने कर्मचारियों की जांच और दवा की व्यवस्था करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है। मेडिकल स्पेशल ट्रेन ने सभी स्टेशनों पर पहुंचकर मौजूद स्टाफ की जांच के साथ ही दवा भी दी।
गुरुवार को लखीमपुर स्टेशन पर दोपहर के समय पहुंची। मेडिकल स्पेशल ट्रेन में मौजूद डॉ आबिद अजहर ने इंजीनियरिंग विभाग, सिग्नल विभाग, वाणिज्य विभाग, ऑपरेटिंग विभाग के साथ ही विद्युत विभाग में तैनात कर्मचारियों की जांच की। इसके साथ ही कर्मचारियों को दवा भी वितरित की। इसके बाद मेडिकल स्पेशल ट्रेन फरधान, गोला , बांकेगंज और मैलानी के लिए रवाना हो गई। लखीमपुर से पहले हरगांव सीतापुर सहित तमाम स्टेशनों पर भी मौजूद कर्मचारियों का परीक्षण कर दवा दी गई। मेडिकल स्पेशल ट्रेन यातायात निरीक्षक श्रवण कुमार के नेतृत्व में संचालित कर्मचारियों को सुविधा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।