Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीMeat Vendors Protest Against Police Action in Mohammadi SP Leaders Support

मोहम्मदी पुलिस के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा

मोहम्मदी में नॉन वेज कारोबार बंद होने से दुकानदार नाराज हैं। सपा नेताओं ने पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगाया है। व्यापारियों ने कहा कि कोतवाली इंस्पेक्टर ने नियमों का उल्लंघन करते हुए मीट विक्रेताओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 27 Sep 2024 04:26 PM
share Share

मोहम्मदी में नॉन वेज का कारोबार बंद होने से नाराज दुकानदारों ने सपा नेताओं के साथ मिलकर शिकायत की। सपा नेताओं ने मोहम्मदी पुलिस पर तानाशाही बरतने और एक वर्ग के लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया। पूर्व एमएलसी शशांक यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष क्रान्ति कुमार सिंह की अगुवाई में पहुंचे व्यापारियों ने बताया कि कोतवाली इंस्पेक्टर ने नियम- कानून को ताक पर रखकर अपनी मनमर्जी से मीट विक्रेताओं की दुकानों को जबरदस्ती बन्द कराये जाने का आदेश जारी किया गया है। 23 सितंबर को एसडीएम व सीओ मोहम्मदी से वार्ता के बाद क्रम में मीट विक्रेताओं की दुकानों को खोलने का आदेश दिया था। लाइसेंस धारकों को व्यापार करने की इजाजत प्रदान की गई थी। जिन लोगों के लाइसेंस मीट विक्रेता के नहीं बने थे, उनको पन्द्रह दिन के अन्दर फूड इंसपेक्टर से बनवा लेने की छूट भी प्रशासन से हुई वार्ता में तय हुई थी। लाइसेंस को लेकर जब मीट विक्रेता व्यापार मण्डल के अध्यक्ष आकाश सैनी के साथ उनके समक्ष पेश हुए। तब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा मैं किसी को व्यापार नहीं करने दूंगा। अगर किसी ने मीट विक्रेता ने व्यापार किया तो वह भुगतेगा। व्यापारियों व सपाइयों ने कहा कि अगर प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी का रवैया नहीं बदला तो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस दौरान सुरेन्द्र कुमार, अबरार मंसूरी, आफताब अली, यूनुस कुरैसी, मोनिस अंसारी, मो आसिम, मो. अलीम, मो. अनीश, सकूर अहमद, मो. आलम, मो. अफ्फान, मो. इरसाद, मो. आसिफ, अब्दुल अजीज, मुजीबुर्रहमान सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें