कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु ने लगाई आस्था की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा पर शारदा नदी तट पर गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ जुटी। लोगों ने नदी में स्नान कर दान-दक्षिणा की। सुबह से शुरू हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने बैरीकेडिंग की। स्नान के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 16 Nov 2024 03:03 AM
share Share

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर शारदा नदी तटबंध पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही। लोगों ने नदी में डुबकी लगाकर कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करते हुए दान-दक्षिणा भी की। गंगा स्नान को लेकर सुबह से ही शारदा नदी तट पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार आरती यादव, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार, हर्ष निशांत, सीओ यादवेंद्र यादव, कोतवाल मनबोध तिवारी तहसील व पुलिस प्रशासन के साथ शारदा तटबंध पर तैनात रहे। गंगा स्नान के लिए इस बार बैरीकेडिंग लगाई गई थी। जिससे गंगा स्नान करने वाले भक्त बैरीकेडिंग के अंदर ही स्नान कर सकें। आगे पानी गहरा होने के कारण जा न सकें। यहां मेला भी लगा जिसमें कई प्रकार की दुकानें व बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए। उधर गंगा स्नान को लेकर करीब तीन घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। वाहनों समेत पैदल निकलने में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें