Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMarriage Garden Wall Collapse Injures Laborers and Damages Property

निर्माणाधीन मैरिज गार्डन की दीवार गिरी, कई चोटिल

Lakhimpur-khiri News - कस्बे में एक निर्माणाधीन मैरिज गार्डन की दीवार गिरने से राजमिस्त्री और कई मजदूर चोटिल हो गए। घटना में बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर और उस्मानी डिग्री कॉलेज की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सभी घायल मजदूरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 Feb 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
निर्माणाधीन मैरिज गार्डन की दीवार गिरी, कई चोटिल

कस्बे में कई महीनों से निर्माणाधीन चल रहे एक मैरिज गार्डन की दीवार गिरने से एक राजमिस्त्री व कई मजदूर चोटिल हो गए। वहीं बिजली के कई पोल, एक ट्रांसफार्मर व उस्मानी डिग्री कालेज की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। कस्बे में लखीमपुर निघासन मार्ग पर कई महीनो से शहर के एक ट्रांसपोर्टर द्वारा मैरिज गार्डन का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को राजमिस्त्री व मजदूर काम कर रहे थे तभी करीब 11 बजे 10 फिट ऊंची दीवार पिलर सहित भरभराकर रास्ते की तरफ गिर गई। इससे काम कर रहे राजमिस्त्री लालू निवासी बेरिहा व कई मजदूर चोटिल हो गये। वही बिजली के कई पोल, एक ट्रांसफार्मर व उस्मानी डिग्री कालेज की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। सभी जख्मी मजदूरों व राजमिस्त्री को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। गनीमत रही कि राहगीर बाल बाल बच गये। जुलाई माह में भी निर्माण के दौरान इस मैरिज लान की दीवार गिरी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें