Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMan Drowns During Mundan Ceremony in Lalpur Dhaka

मुंडन संस्कार में आया ग्रामीण नदी में डूबा, मौत

Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां के ग्राम लालपुर ढाका में मुंडन संस्कार के दौरान एक व्यक्ति नदी में नहाने गया और डूब गया। उसका शव सोमवार सुबह नदी में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 24 Feb 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
मुंडन संस्कार में आया ग्रामीण नदी में डूबा, मौत

पलियाकलां। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर ढाका में रविवार को दोपहर मुंडन संस्कार कराने आए लोगों में से एक अधेड़ नदी में नहाने के लिए उतरा और डूब गया। सोमवार सुबह उसका शव उतराता हुआ नदी में मिला। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। लालपुर ढाका से मुंडन कराने के लिए शारदा नदी तटबंध पर लोग पहुंचे थे। उसी में 55 वर्षीय छत्रपाल पुत्र द्वारका प्रसाद नदी के किनारे कपड़ा निकाल कर नदी में नहाने लगे। इसी दौरान छत्रपाल गहरे पानी में चला गया और उसका कोई पता नहीं लगा सका। देर शाम तक आसपास के लोगों के साथ उसकी तलाश नाव से की गई लेकिन पता न चलने पर सभी वापस लौट आए और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भी अपने स्तर से गोताखोरों को लगाकर तलाश शुरू कराई लेकिन रविवार की देर शाम तक पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह सड़क मार्ग के पुल के नीचे तीसरे पिलर के पास ग्रामीण का शव उतराता देखा गया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें