रेलवे क्रासिंग के बीच फंसे बस और ट्रक, हादसा टला
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर-गोला रेल खंड पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया। सीतापुर से मैलानी जा रही पैसेंजर ट्रेन गोला जंगल रेलवे क्रॉसिंग पर फंसी बस और ट्रक के कारण रुक गई। लोको पायलट और गैटमैन ने स्थिति का जायजा लिया और...
लखीमपुर-गोला रेल खंड पर शुक्रवार की रात बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। सीतापुर से मैलानी को जा रही पैसेंजर ट्रेन के गोला जंगल रेलवे क्रासिंग से गुजरने के दौरान क्रासिंग संख्या 115 में दोनों बेरियर के बीच बस और ट्रक जल्दी निकलने के दौरान फंस गये। इसके चलते क्रासिंग सिग्नल लाल हो गया। इस वजह से जंगल में ही ट्रेन खड़ी हो गयी। इसके बाद धीरे-धीरे चलाकर ट्रेन को निकाला गया। इसके बाद लोको पायलेट और गैटमैन ने दोनो वाहनों के नंबर सहित मेमो आरपीएफ को दे दिया। आरपीएफ ने दोनों वाहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी। सीतापुर से मैलानी के बीच संचालित ट्रेन संख्या 55082 लखीमपुर से गोला के लिए चली। इस दौरान गोला जंगल में बनी रेलवे क्रासिंग बंद होने के समय दो वाहन बस और ट्रक इसमें बंद हो गए। इसके चलते पैसेजर ट्रेन के चलाक ले क्रासिंग सिग्नल न होने से ट्रेन को जंगल में ही खड़ा कर दिया। इसके बाद खुद जाकर क्रासिंग के बीच रुके दोनों वाहनों की स्थिति देखी। इसके बाद नाप करने के बाद ट्रैक से सात फिट की दूरी होने पर धीरे धीरे ट्रेन को क्रासिंग से निकाला। साथ ही पूरे मामले की जानकारी स्टेशन अधीक्षक को मेमो देकर दी। स्टेशन से वहीं मेमो आरपीएफ को भेजा गया। आरपीएफ ने दोनों वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। लोगों ने बताया कि रेलवे क्रासिंग बंद होने के समय बज रहे सायरन के दौरान रोडवेज की बस और ट्रक जल्दी से क्रासिंग पार करने के दौरान वहीं फंस गये। इस दौरान बस का इंजन भी बंद हो गया था। इसके बाद गेटमैन ने जजीर और रस्सी को भी लोगों की सहायता से लगाकर ट्रेन को पास कराया।
बाक्स
नियम के तहत दो मिनट खड़ी रही ट्रेन
क्रासिंग पर सिग्नल न होने से रात के समय दो मिनट ट्रेन रोकने का नियम है। इसके बाद लोको पायलेट खुद उतर कर मामले को देखता है। साथ ही दूसरे उपाय करके बहुत ही धीरे धीरे ट्रेन को निकालता है। साथ ही पूरे मामले की जानकारी स्टेशन पर मेमो देकर देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।