प्रिंस रंजन को मिलेगा योग रत्न सम्मान
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ द्वारा 24 नवम्बर को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में महर्षि पतंजलि योग रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में प्रिंस रंजन बरनवाल को सम्मानित किया जाएगा।...
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ महर्षि पतंजलि योग रत्न सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा है। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया के डिप्टी स्पीकर हाल में यह आयोजन 24 नवम्बर को होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश त्रिवेदी नेतृत्व इस आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देश भर से योगाचार्यों व योग शिक्षकों ने नॉमिनेशन के लिए आवेदन किया है। इस सम्मान समारोह में लखीमपुर के युवा योगाचार्य व हाइम योग के संस्थापक प्रिंस रंजन बरनवाल को आमंत्रित किया गया है। सर्वोच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज जस्टिस कृष्ण मुरारी, प्रधान योगाचार्य अमित देव, आचार्य पवन दत्त मिश्र, मुरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ योग के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी योग थैरेपी आईएन आचार्य सहित वरिष्ठ भाजपा राजनेता नितिन पाठक की उपस्थिति में प्रिंस रंजन को महर्षि पतंजलि योग रत्न सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। प्रिंस रंजन ने अपने योग करियर की शुरुआत 2017 में योगाकरो डॉट कॉम में बतौर सहायक योग प्रशिक्षक के रुप में की थी। इसके बाद 2018 में लखीमपुर वापस आकर हाइम योग के बैनर तले जिले के लोगों को योगा सिखाना शुरू किया। इस उपलब्धि पर योग प्रेमी खुश हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।