Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMaharaja Agrasen Inter College Election Scheduled for January 19 Amid Legal Dispute

प्रबंध समिति के लिए 19 जनवरी तारीख तय

Lakhimpur-khiri News - तिकुनियां के महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में प्रबंध समिति के चुनाव के लिए 19 जनवरी की तारीख तय की गई है। हालांकि, 47 नए सदस्यों को जोड़ने के मामले में अदालत में मुकदमा दायर होने के कारण स्थिति उलझी हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 15 Jan 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on

तिकुनियां। कस्बे के महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज की प्रबंध समिति के चुनाव के लिए साधारण सभा ने 19 जनवरी तारीख तय की है। हालांकि 47 नए सदस्य जोड़ने को लेकर अदालत में दायर मुकदमे की वजह से ऊहापोह की हालत बनी है। मौजूदा प्रबंध समिति का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने की वजह से नई प्रबंध समिति के चुनाव के लिए 19 जनवरी तारीख तय की गई है। चुनाव से पहले कालेज के आजीवन सदस्य शिवकुमार गर्ग ने प्रबन्ध समिति के चुनाव के पहले कुछ नए वोटर जोड़ने को गलत बताते हुए अदालत में केस दायर किया है। इससे सदस्यों में गहमागहमी है। कालेज प्रबंधक आशीष अग्रवाल ने बताया कि 19 जनवरी को तय तारीख पर प्रशासन के सहयोग से चुनाव कराया जाएगा। दूसरी तरफ शिवकुमार गर्ग ने मौजूदा प्रबंध समिति पर गलत ढंग से 47 नए वोटर बनाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर हाईकोर्ट में रिट दायर की है। इसकी सुनवाई 15 जनवरी को होगी। डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 15 जनवरी को अदालत में सुनवाई के बाद चुनाव कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें