शारदा के पानी में डूबीं मशीनें, काम रुका
Lakhimpur-khiri News - भानपुर इलाके में शारदा में बढ़े पानी ने नदी की धार मोड़ने के काम पर ब्रेक लगा दिया है। अचानक आए पानी की वजह से मशीनें और जेसीबी डूब गई थी। किसी तरह...
भानपुर-खीरी।
भानपुर इलाके में शारदा में बढ़े पानी ने नदी की धार मोड़ने के काम पर ब्रेक लगा दिया है। अचानक आए पानी की वजह से मशीनें और जेसीबी डूब गई थी। किसी तरह डूबते हुए मजदूर बचाए जा सके। अब इस परियोजना पर ग्रहण दिखाई दे रहा है।
परियोजना की संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ (सिंचाई विभाग) के अवर अभियतां योगेश सोनकर ने बताया कि जंगल नंबर सात के सामने शारदा नदी की धार मोड़ने को एक चैनल खोदा जा रहा था। इसका 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया था। उसे मजबूत बनाने के लिए जीओट्यूब डालना था। अवर अभियंता सोनकर ने बताया कि 15 जून तक कार्य पूरा हो जाता, लेकिन अचानक नदी का पानी बढ़ गसा। जिससे दो पोकलैंड मशीनें भी डूब गईं। उनको निकाला नहीं जा सका है। बता दें कि जंगल की तरफ से नदी की धार दक्षिण की ओर सीधी होने से तीन साल पहले पलिया तहसील के गांव देशराज टांडा, छंगा टांडा, जंगल न. सात, ढकिया गांव और जगन्नाथ टांडा शारदा के पानी में बह गए थे। इसी धार को मोड़ने के लिए एक तीन किमी लंबा, पांच मीटर गहरा और 45 मीटर चौड़ा बंधा बन रहा था, जिससे पानी की धार सीधी हो जाती और कई गांव बच जाते। एक बार फिर से इस परियोजना के कटने से जगन्नाथ टांडा और ढकिया के बचे घर, कुंआरपुर, बझेड़ा और रेवतीपुरवा निशाने पर आ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।